मऊ। जनपद के चिरैयाकोट थाना अंतर्गत जमीन अताउल्लाह निवासिनी द्वारा कुछ लोग पर मारपीट व जान मारने की धमकी देने का मामला दर्ज कराया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार स्थानीय थानान्तर्गत जमीन अताउल्लाह (बड़हलगंज पुलिया)निवासिनी सरिता देवी पत्नी विजय वर्मा ने पति-पत्नि को आरोपित करते हुए पुलिय को तहरीर दिया था कि मुबारकपुर वार्ड नंबर 7 निवासी संतोष ठठेरा पुत्र विश्वनाथ ठटेरा और उसकी पत्नी छाया देवी पुरानी रंजिश के कारण आज मुझे मारे-पीटे तथा जान से मारने की धमकी दिया है।
उक्त के संबंध में प्राप्त तहरीर के आधार पर शुक्रवार को थाना पुलिस ने सुसंगत धाराओं में एफआईआर पंजीकृत करते हुए आवश्यक कार्रवाई शुरु कर दी है।


