
मऊ। जनपद के चिरैयाकोट नगर में अलग अलग-अलग स्थानों पर जलाये जा रहे अलाव का मंगलवार रात तहसीलदार आलोक रंजन सिंह , लेखपाल विनोद गिरी के साथ चिन्हित स्थानों पर पहुंचकर निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी छोटेलाल तिवारी को फोन करके कहा कि जो भी चिन्हित स्थान है वहां पर प्रतिदिन सुबह-शाम को प्रचुर मात्रा में अलाव जलाते रहें।
इस दौरान इसी क्रम में नगर पंचात द्वारा वलिनगर वार्ड में बनाये गये अस्थाई रैन बसेरा पर भी जाकर वहां पर मौजूद केयर टेकर से जानकारी प्राप्त किया तथा रजिस्टर का भी अवलोकन किया। उन्होंने केयर टेकर को निर्देश दिया कि जो भी मुसाफिर रात में आते हैं, उन्हें उचित स्थान दें।तथा उनको ठंड से बचाने पर विशेष ध्यान दिया जाय। निरीक्षण के संबंध में पूछे जाने पर तहसीलदार ने बताया की निरीक्षण में सबकुछ ठीक पाया गया है। कुछ स्थानों पर आवश्यकता अनुसार अलाव नहीं जलाए जा रहे थे वहा पर भी अलाव जलवाए जाने के लिये अधिशासी अधिकारी से कहा गया है


