Home » ब्रेकिंग न्यूज़ » वाहन के धक्के से घायल अज्ञात युवक की हालत नाजुक

वाहन के धक्के से घायल अज्ञात युवक की हालत नाजुक

मऊ। जनपद के चिरैयाकोट थाना परिक्षेत्र स्थित कमथरी बाजार में किसी वाहन के धक्के से एक अज्ञात युवक के गंभीर रूप से घायल होने की खबर है।
मिली जानकारी अनुसार गुरुवार सुबह करीब 11बजे किसी वाहन द्वारा धक्का लगने से एक युवक को काफी चोटें आ गई, जिसमें उसके सिर व अन्य जगहों पर भयंकर चोट लगने से वह कोमा में चला गया। घायल युवक की उम्र लगभग 30 वर्ष है,जो मजदूर तबके से जुड़ा प्रतीत हो रहा है किन्तु वास्तविक पहचान नहीं हो पाई है,उसके मुंह से शराब की दुर्गंध आ रही थी जो उसे शराब का लती होना दर्शा रहा है।
दुकानदारों की सूचना पर पहुंचकर स्थानीय पुलिस द्वारा उसको एम्बुलेंस से रानीपुर चिकित्सालय ले जाया गया किन्तु हालत नाजुक देख चिकित्सकों ने उसे जिला चिकित्सालय को रेफर कर दिया ,जहां इलाज जारी है किंतु समाचार लिखे जाने तक स्थिति गंभीर बनी हुई है और उसकी पहचान भी नहीं हो पाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *