
मऊ। जनपद के चिरैयाकोट थानान्तर्गत कमथरी बाजार दुर्घटना में घायल युवक की पहचान हो गई है।
मिली जानकारी अनुसार उक्त घायल युवक वाराणसी जनपद के पंचकोसी पुलिस चौकी क्षेत्र का रिक्की चौहान पुत्र स्वर्गीय राम प्यारे चौहान है,जो गाजीपुर जनपद के दुल्लहपुर थानान्तर्गत ग्राम दसौली में अपने ससुराल में रह कर काम करता है। बताया जा रहा है कि उसकी पत्नी अंजू चौहान यहीं दसौली अपने मायके मे रह रही है,जिसके पास दो बेटी और एक बेटा भी है।
घायल को फोटो से पहचानने के बाद उसकी पत्नी ने बतया कि वह बहुत अधिक शराब का सेवन करते हैं,और यहीं मेरे साथ रहकर मेहनत मजूरी करते हैं।


