मऊ। जनपद के चिरैयाकोट थाना परिक्षेत्र में हुई सड़क दुर्घटना में आजमगढ़ जनपद के युवकों के बुरी तरह घायल होने की खबर है, जिनको उपचार के लिए जिला मुख्यालय स्थित अस्पताल में भर्ती किया गया है।
मिली खबर अनुसार उक्त दुर्घटना स्थानीय थानान्तर्गत सुल्तानीपुर गांव के पास सुल्तानीपुर-मऊ मार्ग स्थित इंडियन बैंक शाखा के समीप हुई है।बताते हैं कि गुरुवार दोपहर के समय निखिल सिंह पुत्र सकेन्द्र सिंह व गौरव सिंह पुत्र बीरेन्द्र सिंह निवासी ग्राम जिगरसण्डी थाना जहानगंज जनपद- आजमगढ़ किसी कार्य बस मोटरसाइकिल द्वारा मऊ जा रहे थे।
उक्त लोग अभी चिरैयाकोट थानान्तर्गत सुल्तानीपुर गांव के पास पहुंचे थे कि अचानक उनकी गाड़ी अनियंत्रित हो गई और वे सड़क किनारे खड़ी एक बोलेरो गाड़ी में


जा टकराई।
चूंकि गाड़ी की स्पीड अधिक थी लेहाजा टक्कर भी जोरदार हुई,परिणामस्वरूप दोनों युवक अलग-अलग दिशा में जाकर गिर पड़े।बाइक चालक हेलमेट भी लगा रखा था किंतु बावज़ूद इसके दोनों बुरी तरह घायल हो गये।
घटनास्थल पर पहुंचे लोग ने पुलिस को सूचना देते हुए इलाज हेतु मऊ जिला अस्पताल ले गए किन्तु डॉक्टरों द्वारा रेफर करने के उपरांत मऊ के शारदा नारायण अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है, जहां इलाज जारी है किंतु स्थिति नाजुक बनी हुई है।


