Home » ब्रेकिंग न्यूज़ » विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधड़ी के आरोपियों के विरुद्ध मुक़दमा दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधड़ी के आरोपियों के विरुद्ध मुक़दमा दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

मऊ। जनपद के रानीपुर थाना पुलिस में विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी के मामले में मुकदमा दर्ज होने की खबर सामने आयी है।
इस सम्बंध में प्राप्त खबर अनुसार आरोपित दुर्गा प्रसाद पुत्र मुन्नार राम निवासी ताहिरपुर थाना रानीपुर ने अपने भाई संतोष कुमार और पड़ोसी मंगलदेव राव पुत्र स्व0 पतिराज राम के साथ मिलकर चार लोगों को कुवैत भेजने का झांसा देकर 1 लाख 45 हजार रुपये ठग लिया।
बताते हैं कि पीड़ित की तहरीर पर स्थानीय पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश जारी कर दी है ।
इस ठगी के पीड़ितों में विनय कुमार,श्रीराम,योगेंद्र कुमार और बौद्ध कुमार शामिल हैं,जिन्होनें बताया कि आरोपी ने पासपोर्ट के साथ अलग-अलग तरीकों से पैसे लिए।जिसमें 65 हजार रुपये नकद संतोष कुमार को दिए गए,जबकि कोडक महिंद्रा बैंक के खाताधारक चंदना राय के खाते में 55 हजार रुपये,एक स्कैनर के द्वारा विजय कुमार को 10 हजार रुपये और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के खाताधारक दुर्गा प्रसाद के खाते में 15 हजार रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर कराया।
घटना के आरोपी इतने शातिर किस्म के हैं कि बकायदा पीड़ितों को फर्जी वीजा और टिकट देकर विगत वर्ष 15 अक्टूबर 2024 को मुंबई बुला लिया और मुंबई पहुंचने पर जब उसके मोबाइल पर संपर्क किया गया तो वह 10 दिनों तक उन्हें इधर-उधर घुमाता रहा और फिर फोन उठाना बंद कर दिया।
तत्पश्चात पीडितों को खुद ठगे जाने का आभास हुआ। और चांच किया तो उन्हें दिए गए वीजा और टिकट फर्जी और ठगी के शिकार होने का पता चल गया। घटना से हैरान परेशान हो पीड़ित किसी तरह अपने-अपने घर आये तथा दुर्गा प्रसाद के घर जाकर उसके भाई सन्तोष कुमार से अपने पासपोर्ट और पैसे की मांग किये तो इस पर सन्तोष कुमार के द्वारा गाली गुप्ता और धमकी देते हुए अपने घर से भगा दिया गया।
तब मंगलवार को पीड़ित विनय कुमार की तहरीर पर रानीपुर थाने में संबंधित धाराओं में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करा दिया गया। मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस आरोपियों की धर-पकड़ हेतु खोज शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *