मऊ।जनपद के चिरैयाकोट थाना परिसर में आयोजित थाना समाधान दिवस में आए मामलों में पुलिस द्वारा बड़ी कार्रवाई किए जाने का समाचार है।
मिली खबर अनुसार थाना समाधान दिवस पर क्षेत्र से कुल आठ शिकायती मामले आए,जिनमें से दो मामले को दिवसाधिकारी द्वारा मौके पर ही निस्तारिता कराया गया। शनिवार को थानाध्यक्ष योगेश यादव की मौजूदगी में आये 4 मामले राजस्व विभाग से और 4 पुलिस विभाग से संबंधित रहे।
प्राप्त जानकारी अनुसार आए शिकायती मामले में एक धार्मिक प्रवृत्त का रहा,जिसको गंभीरता से लेते हुए दोषियों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया गया।
ज्ञातव्य हो कि उक्त प्रकरण स्थानीय मानपुर गांव स्थित काली माता मंदिर के पास लगा धार्मिक ध्वज तोड़कर फेंकने का था,जिसमें 4 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
जबकि दूसरे मामले में डब्लू सिंह पुत्र रामप्रवेश सिंह निवासी सिकंदरपुर के विरुद्ध शिकायत करते हुए कहा लेखपाल राजेंद्र राम ने कहा कि फाट के विचाराधीन प्रकरण में संबंधित काश्तकार द्वारा बजरिये फोन पर मुझसे अभद्र भाषा का प्रयोग किया जा रहा है।
मामले की गंभीरता भांप पुलिस ने इसमें भी तुरंत एफ आई आर दर्ज करा आवश्यक कार्रवाई शुरु कर दिया। वहीं वार्ड 14 स्थित एक विवादास्पद भूमि के मामले में दिवसाधिकारी ने दोनों पक्षों से न्यायालय में चल रहे याचिका के बाबत लिखित जानकारी मांगी है। इस दौरान उपनिरीक्षक राकेश सिंह,चौकी प्रभारी केशव यादव,रुद्र प्रताप दुबे,बैड़म यादव,महिला आरक्षी प्राची पांडेय, राजस्वनिरीक्षक शैलेश श्रीवास्तव,लेखपाल अविनाश सिंह,विनोद गिरी, सर्वेश सिंह,नगर पंचायत के लिपिक रितिक त्रिपाठी,अजित सिंह सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।


