मऊ। जनपद के चिरैयाकोट थाना क्षेत्र स्थित एक गांव निवासी युवक द्वारा शादी का झांसा देकर अपने ही गांव के विजातीय किशोरी को भगा लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है।
इस सम्बंध में मिली जानकारी अनुसार स्थानीय थानान्तर्गत अमिरहां गांव निवासी एक युवक का गांव निवासी 22 वर्षीय विजातीय किशोरी संग काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था,जिसमें अंधे हो दोनों ने समाज व परिवार की मर्यादा भंग करते हुए गत दिनों घर छोड़कर भाग लिया।
बताते हैं कि उक्त दोनों गत 19 जनवरी को सुबह करी

ब 11 बजे अपने-अपने घरों से निकले और रफू चक्कर हो लिए,परिवार के लोग कुछ समझ पाते तबतक काफी देर हो चुकी थी।
देर शाम तक घर वापस न आने पर लड़की के परिजनों द्वारा इधर-उधर काफी खोजबीन किया गया किंतु कहीं अता पता नहीं चला। तत्पश्चात उसके दादा ने स्थानीय थाना पहुंचकर पुलिस को गांव के ही निवासी प्रदुम चौहान पुत्र रामविलास चौहान को नामजद करते हुए तहरीर दे दिया,जिसके आधार पर पुलिस ने शुक्रवार देर शाम को उक्त प्रकरण में संबंधित धाराओं के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत करते हुए दोनों की तलाश में पुलिस टीम लगा दिया।
किन्तु समाचार लिखे जाने तक पुलिस के हाथ खाली ही हैं।


