मऊ। जनपद के चिरैयाकोट थाना क्षेत्र में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है,जिसमें बाइक सवार एक व्यक्ति के मौत होने की खबर है।
प्राप्त खबर में मृतक की पहचान रानीपुर थाना क्षेत्र के अस्सीभवन गांव निवासी डब्ल्यू (30 वर्ष) के रूप में हुई है।बताते हैं कि वह अपने साथी सोनू यादव (29 वर्ष) के साथ दुल्लहपुर बाजार में टाइल्स का काम करने के बाद बाइक से घर लौट रहा था।
जानकारी अनुसार स्थानीय थानान्तर्गत सरसेना पुलिस चौकी से करीब पांच सौ मीटर पहले गाजीपुर-आजमगढ़ मार्ग पर गुरुवार को अज्ञात वाहन से टक्कर में दुर्घटनाग्रस्त हो बुरी तरह घायल हो गया।
स्थानीय राहगीरों ने तुरंत 112 और 108 एम्बुलेंस को सूचना दी। एम्बुलेंस चालक धीरज पांडेय और

एमटी ओमप्रकाश यादव ने घायलों को रानीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।
जहां चिकित्सकों ने डब्ल्यू को मृत घोषित कर दिया और गंभीर रूप से घायल सोनू यादव को आजमगढ़ ट्रॉमा सेंटर रेफर किया जहां इलाज चल रहा है।
मृतक डब्ल्यू दो भाइयों में बड़ा था,उसके दो बच्चे पुत्र अंश 11 वर्ष और 9 वर्ष की पुत्री अंशिका।पत्नी रींकू को जैसे ही घटना की जानकारी मिली तो वह बेसुध हो गई। ग्रामीणों के अनुसार,डब्ल्यू परिवार का एकमात्र कमाने वाला सदस्य था,घटना से पूरे गांव में शोक की लहर है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर सामिल अज्ञात वाहन की तलाश कर रही है।


