मऊ।जनपद के चिरैयाकोट नगर स्थित राष्ट्रीय इण्टर कालेज के एक छात्र ने यूपी बोर्ड हाई स्कूल परीक्षा परिणाम में जिले के टाप टेन सूची में जगह बनाई है। छात्र ने जनपद में छठां स्थान प्राप्त कर परिवार ही नहीं अपितु क्षेत्र का नाम रोशन किया है,जिसे खुशी में विद्यालय परिवार द्वारा जोरदार स्वागत किया गया।
शुक्रवार को जारी परीक्षा परिणाम में नगर स्थित प्राचीन विद्यालय राष्ट्रीय इण्टर कालेज में कक्षा 10 के छात्र सौरभ प्रजापति पुत्र शिवप्रसाद प्रजापति जो कि वार्ड 9 मनाजीत का मूल निवासी है। यूपी बोर्ड द्वारा घोषित परीक्षाफल में 93.50 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जनपद के टाप टेन की सूची में छठां स्थान हासिल किया है।
उसकी सफलता पर क्षेत्र सहित विद्यालय परिवार में खुशी की लहर है। शनिवार को स्कूल परिसर में गुरुजनों ने उसकी सफलता पर प्रधानाचार्य अखिलेश सिंह के नेतृत्व में स्वागत समारोह आयोजित कर उसका माल्यार्पण कर स्वागत किया और कलम भेंट कर उत्साह वर्धन करके उज्जवल भविष्य की बधाई दी। इस दौरान विद्यालय के अध्यापकगण ह्रदय नारायण पाण्डेय,केदार वर्मा,संतोष कुमार उपाध्याय,राजेन्द्र प्रसाद,अशोक कुमार पाण्डेय,दिनेश कुमार सिंह,रामकृष्ण पांडेय,रामजी यादव,रणधीर सिंह,अविनाश यादव, ब्रह्मानंद यादव,रबींद्रनाथ मौर्य,अभिलाषा सिंह,सोनू प्रजापति सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।



