अधिकारियों के उदासीनता की भेंट चढ़ा थाना समाधान दिवस,फरियादियों को नहीं मिल रहा समय से न्याय, सरकार की मंशा पर फिर रहा पानी
मऊ। जनपद के चिरैयाकोट थाना समाधान दिवस में राजस्व विभाग के कर्मचारीगण की कथित उदासीनता सामने आई है। शनिवार को समाधान दिवस में आए पांच मामलों में से केवल एक का निपटारा हुआ तथा एक अन्य मामले के लिए टीम गठित कर कागजी खानापूर्ति कर दी गई। स्थानीय थाना समाधान दिवस यूं कहें कि महज…