
मऊ। जनपद के कलेक्टर आफिस परिसर में लगा वाटर कूलर आजकल बदहाल स्थिति में है। जिससे गर्मी के इस मौसम में यात्रीगण व फरियादियों को पीने का पानी भी नसीब नहीं हो रहा है।
विदित हो कि जन सामान्य को पीने का स्वच्छ व ठंडा पानी उपलब्ध कराने के उद्देश्य से विगत वर्षों में वहां पर एक वाटर कूलर लगाया गया था।
बताते हैं कि कुछ दिनों तक उक्त वाटर कूलर जन सामान्य के उपयोग में आता रहा ,और कार्यों को लेकर कलेक्ट्रेट पहुचने वाले फरियादियों आदि को काफी सहुलियत भी होती थी, किन्तु इधर कुछ समय से वहां पर काफी गंदगी बनी हुई और उस वाटर कूलर से पानी भी बूंद-बूंद निकल रहा है।
ज्ञात हो कि कलेक्टर आफिस परिसर स्थित एटीएम मशीन के पश्चिम तरफ लगा उक्त वाटर कूलर से लोग पानी लेना चाहते हैं किंतु उसके द्वारा एक-एक बूंद पानी गिरता है,जिसके कारण लोगों को उस वाटर कूलर से इस प्रचंड गर्मी के सीजन में भी पीने का पानी न मिल पाने से काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।
बताया जाता है कि उक्त वाटर कूलर की स्थिति काफी खराब है,वहां पर काफी गंदगी बनी हुई है और जो सुरक्षा जाली लगी हुई है वह भी सड़ कर खराब हो गई है। शुक्रवार को प्यास से तड़पते कुछ लोग को पानी के लिए जद्दोजहद करते हुए देखा गया।
उन्होंने बताया कि हमें लग रहा है कि इस वाटर कूलर का जबसे निर्माण हुआ है तबसे आज तक उसकी साफ-सफाई और मरम्मत नहीं किया गया है। ऐसी स्थिति में उक्त वाटर कूलर और उसकी जाली पर काफी गंदगी और जंक लग गया है,और जंक लगने से जगह-जगह जाली टूट गई है।
उक्त वाटर कूलर की स्थिति काफी बदहाल बनी हुई है जिससे लोग पीने के पानी के लिए कलेक्टर परिसर में दर-बदर भटक रहे हैं।


