Home » ब्रेकिंग न्यूज़ » खुले विद्यालय तो बाजारों में बढ़ी चहल-पहल,नये सत्र के पहले दिन छात्रों का तिलक लगाकर हुआ स्वागत

खुले विद्यालय तो बाजारों में बढ़ी चहल-पहल,नये सत्र के पहले दिन छात्रों का तिलक लगाकर हुआ स्वागत

मऊ। गर्मी की छुट्टी के बाद मंगलवार को जब स्कूल खुले तो छात्र, अध्यापक सभी के चेहरों पर मुस्कान देखी गई, हालांकि नये सत्र का पहला दिन होने के चलते उपस्थिति काफी कम रही लेकिन जो पहुंचे उनका जोरदार स्वागत हुआ।
जनपद के रानीपुर शिक्षा क्षेत्र अन्तर्गत करमी गांव स्थित पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय में आज एक जुलाई से नया शैक्षणिक सत्र शुरू हो गया है। ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद विद्यालय में पहुंचे बच्चों का अध्यापकों ने तिलक लगाकर और आरती उतारकर जोरदार स्वागत किया।
हालाँकि विद्यालय में कुल 258 छात्र नामांकित हैं जिसमें से पहले दिन महज 67 बच्चे ही विद्यालय पहुंचे किन्तु जो बच्चे पहुंचे वह बड़े उत्साह के साथ विद्यालय में प्रवेश किए। स्कूल में उनको मध्यान्ह भोजन के रूप में पुआ और सब्जी परोसी गई।
इस अवसर पर विद्यालय में बलिराम चन्द्र सिंह,ओम प्रकाश मौर्य,बसन्त वैष्णव,अभिषेक सिंह,लल्लन कुमार,अंजू सिंह, सीमा,बसुशीला,विभा सिंह और श्यामा शर्मा सहित रसोइयां मौजूद रहीं।
वहीं स्कूल खुलने से बाजारों में भी काफी चहल पहल देखी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *