
मऊ। जनपद के रानीपुर परिक्षेत्र के ग्राम मिर्जापुर निवासी लवकेश सिंह ने 30 जून 2025 को भारतीय सेना से सेवानिवृत्ति ली। स्वर्गीय राजनारायण सिंह के पुत्र लवकेश ने 19 जून 1995 को सिपाही के रूप में सेनाध्यक्ष में अपनी सेवाएं शुरू की थीं।
बताया जाता है कि लवकेश सिंह ने वर्ष 2000 में ऑपरेशन पराक्रम में अपनी जिम्मेदारी निभाई। वे ऑपरेशन सिंदूर के दौरान जम्मू-कश्मीर के पुंछ में तैनात रहे। यहां उन्होंने कठिन परिस्थितियों में अपना साहस दिखाया। उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए 26 जनवर 2025 को उन्हें ऑनरेरी लेफ्टिनेंट की उपाधि से सम्मानित किया गया।
उनकी सेवानिवृत्ति पर क्षेत्रवासियों ने उनका स्वागत किया। इस मौके पर पूर्व ग्राम प्रधान हरिराम यादव,भानु प्रताप सिंह, अमिताभ कुंवर सिंह,अभिषेक सिंह,अजित सिंह,अरुण सिंह,कृष्णा सिंह,डब्लू सिंह और डुग्गु सिंह समेत कई लोग मौजूद रहे। स्थानीय लोगों ने कहा कि सेना में उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा।


