
मऊ। जनपद के चिरैयाकोट में आगामी मोहर्रम त्योहार और श्रावण मास को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा की दृष्टि से व्यवस्था कड़ी कर दी है।
इसी के मद्देनजर बुधवार को क्षेत्राधिकारी शितला प्रसाद पाण्डेय के नेतृत्व में पुलिस और एक प्लाटून पीएससी कै जवानों ने समूचे नगर क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया।
फ्लैग मार्च चिरैयाकोट थाना परिसर पहुंचा, फिर मुहम्मदाबाद गोहाना रोड से वापस चौक होते हुए रोडवेज तक गया। इसके बाद धर्मदास गेट से महतवाना मुहल्ला और रामलीला मैदान होते हुए तकिया बाजार से वापस थाना परिसर आया।
फ्लैग मार्च में थानाध्यक्ष योगेश यादव,अपराध निरीक्षक महेंद्र यादव, एसआई राकेश सिंह,कमला यादव और महिला एसआई रिचा सोनी आदि शामिल रहे।


