Home » ब्रेकिंग न्यूज़ » मम्मी पापा हमें पढ़ाओ-स्कूल चलकर नाम लिखाओ:स्कूल चलो अभियान रैली को अजय सिंह ने झण्डी दिखाकर किया रवाना

मम्मी पापा हमें पढ़ाओ-स्कूल चलकर नाम लिखाओ:स्कूल चलो अभियान रैली को अजय सिंह ने झण्डी दिखाकर किया रवाना

मऊ। जनपद के शिक्षा क्षेत्र रानीपुर अंतर्गत करमी गांव स्थित पीएम श्री कम्पोजिट विद्यालय के बच्चों और अध्यापकगण द्वारा स्कूल चलो रैली निकालकर गांवों में शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला गया।
शनिवार को निकाली गई रैली को स्थानीय एम एल सी विक्रांत सिंह रिशु के प्रतिनिधि अजय सिंह ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।इस दौरान बच्चों द्वारा शिक्षा से देश सजाएंगे, हर बच्चे को पढ़ाएंगे, कदम से कदम मिलाना है,स्वच्छ भारत बनाना है आदि गगनभेदी नारे लगाए गए तथा बैण्ड बाजे झण्डे के साथ टोपी लगाकर गांवों में फेरी लगाया गया।
इस दौरान खण्ड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार सिंह के कुशल सहयोग से सरकार की मंशानुसार एमएलसी प्रतिनिधि श्री सिंह ने एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत पेड़ लगाकर हर-भरा स्कूल बनाने के संकल्प का भी शुभारम्भ किया।
जिसमें विद्यालय परिवार द्वारा एक पेड़ लगाया गया साथ में स्वच्छता के लिए प्रांगण में झाड़ू लगाकर स्वच्छता अभियान चलाया गया।
इस मौक़े पर शिव शंकर सिंह अध्यक्ष प्रबन्ध समिति, मुहम्मद अयूब खां,बलिराम चन्द्र सिंह जिलाध्यक्ष शिक्षा मित्र मऊ,अजय कुमार तिवारी,अभिषेक सिंह, बृजेश सिंह,ओम प्रकाश मौर्य,बसन्त वैष्णव,प्रदीप कुमार,कृष्ण प्रसाद यादव,लल्लन,राहुल सिंह,रवि विश्वकर्मा,कृपा

शंकर,अंजू सिंह, रम्भा सिंह,श्यामा शर्मा,विभा सिंह, सुशीला,सीमा,सहित सैकड़ो बच्चे उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *