
मऊ। जिले के चिरैयाकोट थाना क्षेत्र में एक भीषण सड़क दुर्घटनां हो गयी,जिसमें पांच लोग के गंभीर रूप से घायल होने की खबर प्राप्त हुई है।
मिली खबर अनुसार मंगलवार सुबह करीब सात बजे स्थानीय थानान्तर्गत कर्मी ट्यूबवेल चट्टी के पास दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद के रानीपुर थाना क्षेत्र निवासी राहुल कनौजिया (32),वाराणसी ड्यूटी के लिए जा रहे थे,तथा सादीपुर निवासी आशीष (20),अपनी बाइक पर तीन लोगों को लेकर कहीं और जा रहे थे।बताते हैं कि उनकी बाइकों में आमने-सामने की टक्कर हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने 108 एंबुलेंस सेवा को सूचना दी। एंबुलेंस चालक राहुल व ईएमटी चंद्रेश कुमार तथा हरनाथ मौके पर पहुंचे और तत्परता दिखाते हुए सभी घायलों को रानीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।जहां घायलों की पहचान सादीपुर निवासी मनीषा पत्नी संजय (35),उनकी पुत्री साधना (17),आशीष पुत्र अवधनाथ (20),दिव्यांशी पुत्री दिनेश (5) और पलिया निवासी राहुल कनौजिया (32) के रूप में हुई।
घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल और ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। हादसे से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है, पुलिस मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।


