
मऊ। जनपद के चिरैयाकोट थाना क्षेत्र में इन दिनों पशु तस्करी का गोरख धंधा जोर-शोर से चल रहा है।पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है,जिससे जनमानस में आक्रोश है।
ज्ञात हो कि पशु तस्कर ऐसा जाल फैला रखे हैं कि उनका कोई कुछ बिगाड़ सकने की स्थिति में नहीं है और वे नित नये-नये हथकण्डे अपना कर अपने कार्य को अंजाम देकर रातोंरात मालामाल हो रहे हैं।
खबर है कि पशु तस्करों ने बीती रात में दो अलग-अलग घरों से लाखों रुपये मूल्य के पशु चोरी कर लिए।घटना नगर के वार्ड नंबर 8 अब्दोपुर की है जहां के निवासी जिऊत यादव के घर से दो भैंस और एक पड़वा चोरी हुआ है।
इसके अलावा पास के गांव बस्तीचक निवासी अमरनाथ यादव के घर से भी एक भैंस चोरी की गई। जिऊत यादव के पशु घर के सामने खूंटे से बंधे थे,जबकि अमरनाथ यादव की पड़िया घर के अंदर थी।
बताते हैं कि उक्त दोनों पीड़ितों ने स्थानीय थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है।पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की है। किन्तु चोरी के सम्बन्ध में पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लगा है।हालांकि पुलिस ने पीड़ित जनों को आश्वासन दिया है कि जल्द ही चोरी हुए पशुओं को बरामद कर लिया जाएगा।हालाँकि इसके पहले भी पशु चोरी की घटना प्रकाश में आयी थी,पर कोई बरामदगी अबतक नहीं हुई है,जो पुलिस के दावे पर सवाल है।
इस घटना से क्षेत्र के पशुपालकों में भय का माहौल है। चोरी हुए पशुओं की कीमत लाखों रुपये आंकी गई है। पशु तस्करों के बढ़ते आतंक से स्थानीय लोग चिंतित हैं और अपने पशुओं की सुरक्षा को लेकर सतर्क हो गए हैं।


