Home » ब्रेकिंग न्यूज़ » बेटे ने मां को उतारा मौत के घाट

बेटे ने मां को उतारा मौत के घाट

आजमगढ़।जनपद के अतरौलिया थाना क्षेत्र के गांव से गुरुवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई।जिसमें पारिवारिक विवाद के चलते बेटे ने अपनी ही मां को धारदार हथियार से मारकर मौत के घाट उतार दिया। घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।
जानकारी के अनुसार थानान्तर्गत अचलीपुर गांव निवासी विजयकांति पांडेय (55) पत्नी स्वर्गीय गोपाल पांडेय घर पर अपने छोटे बेटे प्रवीण पाण्डेय व बहू स्वेता के साथ थी। गुरुवार सुबह करीब 10:30 बजे बड़े बेटे प्रणव पाण्डेय (35) घर पहुंचा और किसी बात को लेकर वह अपने मां से विवाद करने लगा और विवाद बढ़ने पर उसने धारदार हथियार से ताबड़तोड़ हमला कर मां को गंभीर रूप से घायल कर दिया। परिजन व पड़ोसी उन्हें घायलावस्था में आनन-फानन में अतरौलिया के 100 शैय्या अस्पताल ले गए,जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना पर क्षेत्राधिकारी अजय प्रताप सिंह, थानाध्यक्ष अमित कुमार मिश्र व पुलिस बल मौके पर पहुंचे और जांच-पड़ताल शुरू कर दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बताया जा रहा है कि मृतका के पति गोपाल पाण्डेय का निधन लगभग दस वर्ष पहले बिमारी के कारण हो चुका था। उनके दो बेटे प्रणव पांडेय 35 वर्ष,प्रवीन पांडेय 30 वर्ष और एक बेटी अंशिका हैं, सभी की शादी हो चुकी है। घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। छोटे बेटे प्रवीण पांडेय ने पुलिस को तहरीर देकर बड़े भाई प्रणव पांडेय पर हत्या का आरोप लगाया है।तत्पश्चात पुलिस आरोपी की तलाश में दबिश दे रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *