
मऊ।जनपद के चिरैयाकोट में पुरानी रंजिश को लेकर दो गुटों के बीच हुई जमकर मारपीट में एक युवक के गंभीर रूप से घायल होने की खबर है।
प्राप्त खबर अनुसार स्थानीय थाना परिक्षेत्र के वार्ड नंबर 2 कमालचक निवासी चमन मौर्य गुट और धर्मदासपुर निवासी कुछ लोग का श्रीकृष्ण जन्माष्टमी केदिन से विवाद चल रहा था।
बताते हैं कि एक गुट के कुछ लोग पीकेएस पब्लिक स्कूल के पास हैं,की खबर पर दूसरे गुट के लोग भी इकट्ठा हो गये और एक-दूसरे पर टूट पड़े।
घटना में चमन मौर्य गंभीर रूप से घायल हुआ और उसके गले से सोने की चेन भी छीन ली गई।जिसका इलाज आजमगढ़ स्थित एक निजी अस्पताल में चल रहा है।
घटना के बाबत घायल के पिता दुर्गा प्रसाद मौर्य ने सात लोगों के खिलाफ पुलिस थाने में नामजद शिकायती पत्र दी है। परिवार का आरोप है कि घटना पूर्व नियोजित है। पुलिस न तो मेडिकल कराने में सहयोग कर रही है और न ही अभी तक एफआईआर दर्ज की गई है।


