
आजमगढ़।जनपद के जहानागंज ब्लाक परिक्षेत्र स्थित मसीबीरमऊवा गांव के प्रधान अलोक यादव पर तरवां थाना पुलिस द्वारा गंभीर धाराओं में मुक़दमा दर्ज करने का मामला प्रकाश में आया है।
पुलिस द्वारा प्राप्त खबर के अनुसार प्रधान आलोक ने वजरिये मोबाइल फोन पर तरवां थानान्तर्गत जीयनपुर उत्तरी गांव निवासी एक युवक को गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी दिया था।बताते चले कि उक्त युवक जहरीली शराब हत्याकांड के आरोपी पूर्व सांसद वर्तमान विधायक रमाकांत यादव के सम्बन्ध में फेसबुक पर कोई कमेन्ट किया था,जो प्रधान को नागवार लगा।
मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके प्रधान का ऐंठन ढीला कर दिया है।चूँकि सोशल मीडिया पर प्रधान द्वारा मृत्युंजय यादव जीयापुर उत्तरी को गाली देना एवं जान से मारने की धमकी का आडियो बड़ी तेजी से वायरल हो गया था,तत्पश्चात आजमगढ़ के तरवां थाना की पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी प्रधान के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है।बताया जाता है की आरोपी पहली बार जहानागंज ब्लाक के मसीबीरमऊवां गांव का प्रधान बनने के समय से लोगबाग में धौंस जमाना अपनी कार्यशैली में सामिल कर लिया था।जिसको आजमगढ़ जिला पुलिस प्रशासन ने मुक़दमा के रूप में एक तोहफा थमा दिया है।


