
मऊ। जनपद के चिरैयाकोट नगर पंचायत परिक्षेत्र स्थित सड़को की हालत काफी खराब है। जिससे आने-जाने में लोगों को काफी दुश्वारियां का सामना करना पड़ रहा है।आए दिन छोटी-बड़ी दुर्घटनाएं घटित हो रही हैं,जिससे लोगों में रोष व्याप्त है।
विदित हो कि आजमगढ़- गाजीपुर राजमार्ग की हालत तो बेहद खराब हो गई है।बाजार के त्रिमुहानी से लेकर चौक तक सड़क पर जगह-जगह बड़े-बड़े गहरे गड्ढे उग गए हैं,जिससे आवागमन बाधित हो रहा है तथा पैदल राहगीरों व वाहन चालकों को अत्यधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यह समस्या पिछ्ले कई महीनों से बनी हुई है किन्तु किसी जिम्मेदार द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है।यूं तो आजकल बरसात भी हो रही है जिससे गड्ढो में पानी का जमाव हो गया है जो और भी खतरनाक साबित हो रहा है।
इसके चलते कई लोग गिरकर घायल हो चुके हैं और वाहनों को भी क्षति पहुंच रही है।बताते हैं कि स्थानीय लोग सम्बन्धित विभाग को जानकारी दिए फिरभी कोई कार्य नहीं हुआ है।इसलिए उनपर लापरवाही का आरोप लग रहा है। उनका कहना है कि शिकायतें मिलने के बाद विभाग ने केवल औपचारिकता पूरी करते हुए गड्डों में गिट्टी डालकर काम टाल दिया।इसके बाद मरम्मत के नाम पर लगातार अनदेखी की जा रही है,जबकि यह एक व्यस्त राजमार्ग है।कमोवेश यही हालत बाजार से गुजर रही अन्य सड़को का भी है।
आगामी नवरात्रि और दशहरा जैसे त्योहारों पर इस मार्ग से आवागमन और बढ़ जाने की प्रबल संभावना है।इसलिए यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और दुर्घटनाओं को रोकने के लिए,जिला प्रशासन से मांग है कि राजमार्ग 67 सहित अन्य सड़क की तत्काल मरम्मत कराई जाए।


