Home » ब्रेकिंग न्यूज़ » मिशन नारी शक्ति के तहत बच्चियां दर्ज कराईं शिकायत

मिशन नारी शक्ति के तहत बच्चियां दर्ज कराईं शिकायत

मऊ। बेसिक शिक्षा विभाग के निर्देश पर जनपद के चिरैयाकोट थानान्तर्गत पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय करमी के बच्चों को मिशन शक्ति के तहत स्थानीय थाना का भ्रमण कराया गया।
जिसमें महिला थाना प्रभारी ने मिशन नारी शक्ति के अन्तर्गत बच्चियों को अत्याचार,शोषण, महिला उत्पीड़न के खिलाफ आवाज उठाने,लिखित सूचना पुलिस को देने,शिकायत पर पुलिस कार्यवाही न होने पर क्या करें,आदि के बारे में विधिवत जानकारी प्रदान की गई।
इस दौरान महिला डेस्क, शिकायत डेस्क,कारागार,नारी शक्ति मिशन ऑफिस,पुलिस आवास आदि को दिखाते हुए जानकारियां प्रदान की ।
बच्चियों ने लिखित रूप से अपने विद्यालय और अपनी सुरक्षा के लिए शिकायत भी दर्ज कराई जिसमें सफाई कर्मियों द्वारा स्कूल में ग्रीन स्कूल मिशन के तहत लगे पौधों पर दवा छिड़काव कर सुखा देने की शिकायत दर्ज कराई गई। तथा विद्यालय के पौधे की सुरक्षा,नशा मुक्त परिवेश की भी गुहार लगाई गई।
इस मौके पर बलिराम चन्द्र सिंह, श्यामा शर्मा,सीमा यादव,सहित अंशिका,श्रींकल,निशु,अलीजबा, रितिका,निधि सहित दर्जनों बच्चियां सामिल रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *