
मऊ। जनपद के चिरैयाकोट नगर की प्राचीन और ऐतिहासिक रामलीला का मंचन रविवार रात हुए विधिवत पूजन के साथ शुरू हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य यजमान दलित सोहन लाल ताड़माली के द्वारा किया गया,तत्पश्चात उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि नगर पंचायत के वार्ड नंबर 8 अब्दोपुर के पूर्व सभासद अध्यक्ष पद के भावी प्रत्याशी मोनू यादव ने फीता काटकर किया।तथा उपस्थित भक्तजनों को सम्बोधित करते हुए रामलीला समित के प्रति आभार प्रकट किया।
इस दौरान श्री यादव ने कहा कि रामलीला समिति के लोगों ने आज जो विश्वास मेरे ऊपर जताया है,यदि मौका मिला तो मैं आपके सम्मान व स्वाभिमान की रक्षा के लिए कोई भी कुर्बानी देने के लिए तैयार रहूंगा।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि चन्दन कुमार राना एवं संदीप कुमार चुम्मी उपस्थित रहे।उद्घाटन के पश्चात अयोध्या से आये विशिष्ट कलाकारों द्वारा मुकुट पूजा के साथ मंचन प्रारम्भ हुआ। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष राम जी पांडेय,भाजपा मंडल महामंत्री राजकुमार दुबे,आशीष पांडेय,अविनाश श्रीवास्तव,अमित सेठ,आशीष सेठ, मनोज कुमार द ग्रेट,दीपक पाण्डेय,दीपक गुप्ता डायमंड, धनंजय साहू,अभिषेक यादव सोनू,गोलू पाण्डेय,सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि ने समस्त कलाकारों और कार्यकर्ताओं को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया साथ ही रामलीला समिति के सहयोग में 31 हजार रुपए का सहयोग भी प्रदान किया।
रामलीला का संचालन यशवंत उपाध्याय व कमलेश ने किया।


