Home » देश » बच्चे की सर्जरी के लिए टोक्यो ओलंपिक की सिल्वर मेडलिस्ट मारिया आंद्रेजिक ने नीलाम किया अपना मेडल

बच्चे की सर्जरी के लिए टोक्यो ओलंपिक की सिल्वर मेडलिस्ट मारिया आंद्रेजिक ने नीलाम किया अपना मेडल

 

पोलैंड की महिला भाला फेंक एथलीट मारिया आंद्रेजिक ने आठ महीने के एक बच्चे के दिल की सर्जरी के लिए अपना सिल्वर मेडल नीलाम कर दिया है। मारिया यह मेडल हाल ही में जापान की राजधानी टोक्यो ओलंपिक में…

Ezaz Ahmad लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्ली Tue, 17 Aug 2021 02:34 PM
share Share

पोलैंड की महिला भाला फेंक एथलीट मारिया आंद्रेजिक ने आठ महीने के एक बच्चे के दिल की सर्जरी के लिए अपना सिल्वर मेडल नीलाम कर दिया है। मारिया यह मेडल हाल ही में जापान की राजधानी टोक्यो ओलंपिक में खेलों में जीती थी। उन्होंने मेडल की नीलामी से ढाई करोड़ रुपये से ज्यादा (250,000 पाउंड) की राशि हासिल की है, जबकि बच्चे की सर्जरी के लिए करीब दो करोड़ 86 लाख रुपये (280,000 पाउंड) की जरूरत है। मारिया 2016 के रियो ओलंपिक में चौथे स्थान पर रहीं थी। इसके बाद वह बोन कैंसर से जूझ रही थी। 2018 में उन्होंने बोन कैंसर को मात देने के बाद फिर इसे ट्रैक पर वापसी की थी।

25 साल की मारिया टोक्यो ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने के बाद एक अजनबी की मदद करना चाहती थी और उन्होंने अपने फेसबुक पेज पर कहा कि यह पहला फंडराइज़र था। वह जिसके लिए फंड इकट्ठा करना चाहती थी, उसका अमेरिका के स्टैनफोर्ड अस्पताल में दिल की सर्जरी होनी है। मारिया ने सोमवार को कंफर्म करते हुए कहा कि पोलैंड की स्टोर जाबका ने मेडल की बोली लगाई है और उसने राशि का भुगतान करके मेडल ले लिया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *