आजमगढ़। जनपद के वरिष्ठ नेताओं में सूचीबध्द भाजत नेता हरेंद्र सिंह ने जिला संगठन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि जिला संगठन द्वारा पार्टी के पुराने व वफादार नेता कार्यकर्त्ता को दरकिनार करने की कोशिश की जा रही है, जिससे पार्टी को भविष्य में बड़ा नुकसान संभावित है।
भाजपा नेता श्री सिंह ने सोशल प्लेटफार्म पर लिखते हुए कहा है कि जिन कार्यकर्त्ता, नेता ने भारतीय जनता पार्टी को संवारने में बड़ा समय दिया ऐसे लोगों को संगठन द्वारा किनारे करने की पूरी साजिश चल रही है ।
जो किसी भी दृष्टिकोण से पार्टी हित में नहीं है।उदाहरण के तौर पर योगी जी की पहली सरकार में मुख्यमंत्री के रुप में पहली बार आजमगढ़ सहकारी चीनी मिल सठियांव के प्रांगण में लगे कार्यक्रम के मंच पर खुद का व दुर्गविजय यादव का नाम नहीं होने को बताया।
श्री सिंह ने आगे कहा कि जिले में जो ठग और दलाल प्रवृत्त के लोग हैं उनका नाम मंच की सूची में था।हालाँकि तत्कालीन क्षेत्रीय अध्यक्ष ,क्षेत्रीय संगठन मंत्री के हस्तक्षेप पर मेरा और दुर्गविजय यादव का नाम लिख कर जोड़ा गया ।
उन्होेंने लिखा है कि कमोवेश वही स्थिति फिर दिखायी दे रही है।क्योंकि तत्कालीन जिला अध्यक्ष के खासमखास इस समय जिला अध्यक्ष हैं।उपरोक्त के तहत विगत दिनों जहानागंज ब्लॉक परिसर में सरकारी सहायता से आयोजित सामूहिक शादी योजना कार्यक्रम में खुद को आमंत्रित नहीं किये जाने का मुद्दा उठाया।
श्री सिंह ने कहा कि जबकि उक्त कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष सहित मंडल अध्यक्ष व कुछ ऐसे नेता भी मंच पर मौजूद थे जो अपने राजनीतिक जीवन में कई बार दल बदल कर चुके हैं। तथा ऐसे लोग भी मौजूद थे जो काम करने के मुझे इधर-उधर दौड़ने को कहा करते हैं। किन्तु इस तरह अब भारतीय जनता पार्टी में बहुत लंबा जीवन देना व त्याग करना मूर्खता के समान है ।


