मऊ। जनपद के चिरैयाकोट थाना अंतर्गत मठिया गांव के निकट अर्टिगा कार और मोटरसाइकिल की आमने -सामाने हुई टक्कर में शिक्षक के बुरी तरह घायल होने की खबर है।
जानकारी अनुसार दुर्घटना शनिवार शाम करीब 5 बजे की है।
जिसमें मोहम्मदाबाद कोतवाली थाना अंतर्गत शमशाबाद निवासी संजय यादव(45) पुत्र सतिराम यादव किसी कार्य को लेकर चिरैयाकोट बाजार आए थे,और बाद इसके अपनी बाइक लेकर वापस घर जा रहे थे,कि चिरैयाकोट-मोहम्मदाबाद मार्ग स्थित मठिया गांव के समीप पहुंचे तभी सामने से आ रही अर्टिगा कार में जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें उनको गंभीर चोटें आई।
प्रत्यक्षदर्शियो अनुसार घटना में उनकी मोटरसाइकिल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई तथा उनका एक पैर टूटा सा प्रतीत हो रहा था तथा शरीर के अन्य भागों में भी चोट के काफी निशान मिले। बताते हैं कि घायल करहां बाजार स्थित विद्यालय में बतौर अध्यापक कार्यरत है।
घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे स्थानीय थाने के पुलिस ने घायल शिक्षक को द्वारा आटो अस्पताल पहुंचाया गया जहां इलाज चल रहा है।और दोनों गाड़ियों को जब्त कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।चूंकि घटना के बाद संबंधित अर्टिका चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया था।
बताते चलें कि मौके पर पहुंचे लोग द्वारा एंबुलेंस को सूचित किया गया किंतु घंटों बाद तक एंबुलेंस नहीं पहुंची।जिसे लेकर लोग सरकार की व्यवस्था को कोसते रहे।


