मऊ ।जनपद के चिरैयाकोट नगर पंचायत स्थित मोलनागंज वार्ड में आंगनवाड़ी द्वारा बच्चों को पुष्टाहार वितरित कराया गया।
विदित हो कि शनिवार को पोषण,कुपोषण,गर्भवती,धात्री योजना के तहत मोलनागंज वार्ड सभासद मोनू वर्मा ने आंगनवाड़ी द्वारा उपलब्ध कराए गए सामग्री को 07 माह से 03 वर्ष तक के बच्चों में वितरित किया।जिसके तहत सभी लाभार्थी बच्चों को तीन -तीन किलो दाल ,चना,रिफाइन,दलिया आदि खाद्य सामग्री दिया गया।इसके तहत कुल 45 बच्चे लाभान्वित हुए। इस दौरान लाभान्वित बच्चों के चेहरों पर एक अलग ही खुशी का भाव नजर आ रहा था।
इस दौरान प्रथम केंद्र पर सुपरवाइजर माधुरी राय और सहायिका इन्दू यादव सहित सैकड़ो महिला पुरुष अभिभावक मौजूद रहे।


