मऊ। जनपद के चिरैयाकोट थाना प्रांगण में थाना समाधान दिवस का आयोजन प्रभारी निरीक्षक योगेश यादव के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ।
शनिवार को आयोजित समाधान दिवस में कुल 10 शिकायती आवेदन पत्र आए जिनमें से एक मामले का निस्तारण मौके पर किया गया।तथा शेष 9 शिकायतों के निस्तारण हेतु अलग-अलग टीम गठित करके रवाना किया गया।
जबकि एक मामला नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड 7 मुबारकपुर के मौजा तैयबपुर स्थित गाटा संख्या 4 नवीन परती भूमि का रहा,जिसपर वर्षों से रावण दहन और दशहरा मेला का आयोजन किया जाता है।
बताया गया कि उस भूमि पर नगर पंचायत प्रशासन द्वारा व्यवसायिक दुकान का निर्माण किया जाना प्रस्तावित किया गया है,जिसका स्थानीय राम जानकी मंदिर ट्रस्ट के अविनाश लाल श्रीवास्तव एवं रामलीला समितिके अध्यक्ष रामजी पाण्डेय और सदस्यों ने अपनी आपत्ति दर्ज कराते हुए उक्त प्रस्ताव निरस्त कराने के लिए आवेदन पत्र दिया गया,जिसपर दिवसाधिकारी थानाध्यक्ष ने आश्वासन दिया कि इस मामले को उच्चाधिकारियों को प्रेषित करते हुए आवश्यक कार्रवाई किया जाएगा।
इस दौरान उपस्थित अपराध निरीक्षक महेंन्द्र कुमार यादव,बौड़म यादव,कमला प्रसाद,महिला उप निरीक्षक अंजली पाण्डेय लेखपाल अविनाश सिंह,विनोद गिरी, चंद्रमणी

सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।


