
मऊ। जनपद के चिरैयाकोट थाना परिसर में थाना समाधान दिवस का आयोजन हुआ। जिसमें कुल 9 मामले राजस्व व पुलिस से संबंधित आए। शनिवार को सम्पन्न हुए समाधान दिवस के अधिकारी नायब तहसीलदार गौरव शाह के मौजूदगी में राजस्व व पुलिस ने आये मामलों के निस्तारण का कार्य किया ।
जानकरी अनुसार इस दौरान क्षेत्र के विभिन्न गांव से कुल 9 मामले आये,जिसमें से 3 का मौके पर निस्तारण हुआ।बताया गया कि उक्त प्रकरण में 7 मामले राजस्व विभाग से और 2 मामले पुलिस से संबंधित थे,जिसमें निस्तारित हुए 3 मामले में 2 पुलिस और एक राजस्व विभाग से जुड़ा था।जबकि शेष 6 अन्य मामलों के लिएअलग-अलग टीम गठित करके उक्त का समयानुसार निस्तारण करने कानिर्देश दिया गया।
इस दौरान थानाध्यक्ष योगेश यादव,अपराध निरीक्षक महेंन्द्र यादव के साथ राजस्व निरीक्षक शैलेन्द्र श्रीवास्तव,अविनाश सिंह,विजय यादव,विनोद गिरि,सर्वेश सिंह, इंद्रमणि सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।


