मऊ। जनपद के चिरैयाकोट थाना अंतर्गत सरसेना गांव में भूमि संबंधी विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई तकरार बाद मारपीट में एक के घायल होने के मामले को दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है।
मिली जानकारी अनुसार स्थानीय थाना अंतर्गत सरसेना गांव में विगत 26 दिसंबर की शाम 5:00 बजे भूमि सम्बंधी विवाद को लेकर दो पड़ोसियों में कहां सुनी व तकरार हुई,जो मामला इतना बढ़ा की मारपीट हो । मारपीट की घटना में एक पक्ष से रेखा पत्नी हरेंद्र को काफी चोटें आईं। जिसमें उक्त वादिनी मुकदमा के शरीर के कयी हिस्से में काफी जख्म आ गए ।
उक्त के सम्बंध में दी गई तहरीर के आधार पर शनिवार देर शाम को पुलिस घटना में शामिल प्रदीप पुत्र महातम,दीपक पुत्र प्रदीप,प्रकाश पुत्र महातम के विरुद्ध सुसंगत मुकदमा अपराध संख्या 196/ 2024 अंतर्गत धारा 115 (2) 352,351 (2) के अंतर्गत पंजीकृत करते हुए जांच में जुट गई है।


