Home » ब्रेकिंग न्यूज़ » पेट्रोल छिड़ककर लगाई गयी आग से जलकर राख हुई कपड़े की दुकान,घटना के पीछे पूरानी अदावत बनी संम्भावना

पेट्रोल छिड़ककर लगाई गयी आग से जलकर राख हुई कपड़े की दुकान,घटना के पीछे पूरानी अदावत बनी संम्भावना

मऊ। जनपद के चिरैयाकोट थाना परिक्षेत्र स्थित रायपुर पलिया बाजार में कपड़े की दुकान में पेट्रोल छिड़क कर आग लगाए जाने से पूरी दुकान जलकर राख हो गई जिसमें लाखों रुपए के कपड़े जल गए।
जानकारी अनुसार स्थानीय थाना अंतर्गत रायपुर पलिया बाजार निवासी मकबूल अहमद(63) पुत्र मुर्तुजा काफी समय से कपड़े की दुकान चलाते हैं,बताते हैं कि रोज की तरह बीते रविवार को देर शाम में दुकान बंद कर वह बगल स्थित अपने घर चले गए थे।
बताया जा रहा है कि रविवार/ सोमवार की रात में अज्ञात लोगों ने उनकी दुकान में पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी,जिससे उनकी कपड़े की दुकान पूरी तरह चल कर खाक हो गई और उसमें रखे लाखों रुपए के कपड़े जल गए। जबकि बगल स्थित दूसरी जनरल स्टोर की दुकान जिसे भी जलाने का प्रयास किया गया किन्तु उक्त दुकान में दरवाजे के सामने काउंटर होने के चलते पेट्रोल अंदर नहीं घुस सका जिससे वह दुकान चलने से बच गई।
बताते हैं कि इससे पूर्व पीड़ित दुकानदार को गोली भी मारी जा जुकी है, जिसमें वह बाल बाल बच गए थे,जो मामला चल रहा है। जन चर्चाओं की मानें तो दुकान में आग की घटना पुरानी रंजिश का होन मुख्य कारण है।
घटना की जानकारी पर देर रात को ही जुटे ग्रामीण व आसपास के दुकानदारों ने आग बुझाने का हर संभव प्रयास किया किंतु तब तक दुकान जलकर स्वाहा हो चुकी थी।
पीड़ित दुकानदार ने स्थानीय पुलिस को तहरीर देकर आवश्यक कार्रवाई किए जाने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *