Home » ब्रेकिंग न्यूज़ » विकास और रोजगार की बात छोड़ भाजपा कर रही हिन्दू-मुसलमान पर राजनीत-हरिश्चंद्र गौतम

विकास और रोजगार की बात छोड़ भाजपा कर रही हिन्दू-मुसलमान पर राजनीत-हरिश्चंद्र गौतम

मऊ।भाजपा की डबल इंजन सरकार के पास न तो कोई विकास का मुद्दा है और न ही बेरोजगारों को रोजगार से जोड़ने की योजना है।हिन्दु-मुस्लिम भारत पाकिस्तान जैसे धार्मिक मुद्दों को उछालकर अपनी राजनीतिक दुकान चला रही है।
उक्त विचार हैं बहुजन समाज पार्टी के मुख्य मण्डल कोआर्डिनेटर आजमगढ़ मण्डल हरिश्चंद्र गौतम के जो उन्होंने रविवार को जिले के सदर विधान सभा के सेक्टर हरपुर में पार्टी द्वारा आयोजित एक दिवसीय कैडर कैंप में उपस्थित कार्यकर्तागण को बतौर अतिथि सम्बोधित करते हुए कही।
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लोग धर्म की राजनीति कर रहे हैं लोगों को मंदिर मस्जिद के नाम पर आपस में लडाई करा मूल समस्याओ से ध्यान भटका रहे हैं।
श्री गौतम ने कहा कि आज बेरोजगार नौजवान रोजगार की खोज में इधर-उधर भटक रहे हैं किंतु इस तरफ कोई ध्यान नहीं है और भारत-पाकिस्तान हिंदू मुसलमान मंदिर मस्जिद करके प्रदेश की जनता को ठगा जा रहा है।
कार्यक्रम को गति देते हुए सलीम अंसारी पूर्व सांसद राज्यसभा ने कहा कि आज देश का जो हालात है उसके लिए भाजपा की डबल इंजन की सरकार के पास कोई जवाब नहीं है।तथा बाबा साहब व मान्यवर कांशीराम साहब और बहन कुमारी मायावती के जीवन संघर्षों के बारे में बताया और बहुजन समाज पार्टी के प्रति कैडर के माध्यम से लोगों को जागरूक किया।
पार्टी के जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार सिंटू ने 2027 में बहुजन समाज पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने के लिए युवाओं का आह्वान करते हुए कहा कि जरुरी है की समाज के नौजवान आगे आयें और पार्टी को मजबूत बनाने में लगें।
कार्यक्रम में राजविजय पूर्व जिलाध्यक्ष,संजीत यादव पूर्व जिला संयोजक,मदन कुमार विधान सभा अध्यक्ष मऊ,अजय राणा प्रधान,कमलेश कुमार,सतीश यादव,विनोद कुमार,रमेश,सुरेश,सुनील युवा,संतोष कुमार,कौशल कुमार,दीपक प्रधान सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *