
मऊ। जनपद के चिरैयाकोट थाना परिक्षेत्र स्थित गांव में एक छात्र द्वारा फांसी के फंदे पर झूलकर आत्महत्या करने का मामला प्राप्त हुआ है।
उक्त के सम्बंध में मिली जानकारी अनुसार स्थानीय थाना अंतर्गत नवापुरा बहलोलपुर गांव निवासी भरत कुमार(17) पुत्र विश्वनाथ राम ने बीती रात को घर के समीप स्थित शारदा सहायक नहर के भटौली मार्ग पर नीम के पेड़ पर रस्सी का फंदा लगाकर झूल गया जिसमें उसकी मौत हो गई ।
सोमवार अलसुबह शौच के लिए निकले ग्रामीणों ने उसे पेड़ पर लटकता हुआ देखा तो सूचना चारों तरफ जंगल में लगी आग की तरफ फैल गई, तत्पश्चात बड़ी तादाद में ग्रामीण सहित परिजन मौके पर पहुंचे और पुलिस को भी अवगत कराया। बताते हैं कि मृतक हाईस्कूल का छात्र था जिसकी बोर्ड परीक्षा आगामी 24 फरवरी से होनी थी ।घटना की खबर से बेसुध परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है ।छात्र द्वारा फांसी लगाने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पा रहा है किन्तु क्षेत्र में जितने मुंह उतनी बातें हो रही हैं,पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अंत परीक्षण हेतु भेज आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दिया है।


