मऊ।जनपद में पीएम श्री योजना अन्तर्गत चयनित 18 विद्यालयों के बच्चों के बीच आयोजित जनपदीय प्रतियोगिता डाक्टर भीम राव अंबेडकर स्टेडियम में सम्पन्न हुई। जिसमें श्री कंपोजिट विद्यालय करमी के बच्चों का दबदबा कायम रहा ।
मिली खबर अनुसार सोमवार को जनपद स्तर पर आयोजित हुई प्रतियोगिता में कबड्डी, लोकगीत, लोकनृत्य, योगा, जिम्नास्टिक आदि में रानीपुर शिक्षा क्षेत्र के करमी विद्यालय के बच्चों नें गोल्ड मेडल जीत जनपद में प्रथम स्थान प्राप्त किया।जवबकि पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय धवरियासाद द्वितीय व पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय रेैकवारडीह पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय कनियारीपुर संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहे।प्रतियोगिता के विजेता बच्चों को गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया गया ।
इस मौक़े पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सन्तोष कुमार उपाध्याय ने सभी बच्चों को स्वस्थ रहते हुए पढ़ाई के प्रति ध्यान देने की बात कही ।इस दौरान अजीत तिवारी जिला समन्वयक, बलिराम चन्द्र सिंह जिलाध्यक्ष अयूब खां संजय ,अभिषेक सिंह,विजय नारायण ,

अंजू, सुशिला सहित सभी 18 विद्यालय के बच्चे-बच्चियाँ और अध्यापकगण उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन रामसेवक ने किया।


