
मऊ। जनपद के रानीपुर ब्लाक परिक्षेत्र स्थित करमी गांव की होनहार बिटिया अंशिका सिंह पुत्री शमशेर सिंह का अण्डर 17 कबड्डी टीम में जगह पक्की करने में सफलता प्राप्त की है।उसके चयन की खबर सुन पुरा जनपद हर्षित है।
ज्ञात हो कि विगत 5 अक्टूबर से 7 अक्टूबर तक डाक्टर भीम राव अंबेडकर राज्य क्रीड़ा संस्थान स्टेडियम अयोध्या में चली प्रतियोगिता में अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अंशिका नें यह मुकाम हासिल किया है।उसकी सफलता से ग्रामसभा,विद्यालय,ब्लाक,और जिला का नाम गर्व से ऊचा हुआ है।
अंशिका ने पूरे क्षेत्र का नाम रोशन करते हुए इण्डिया स्तर पर प्रतिभाग करने का मार्ग प्रशस्त किया जिससे स्थानीय लोगों में खुशी का माहौल बना हुआ है। लिहाजा लोग इस बेटी को बधाई दे रहे हैं।इसी क्रम में बुधवार को पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय करमी शिक्षा क्षेत्र रानीपुर मऊ के परिजन भी अपनी छात्रा को मिठा खिलाकर सम्मानित किया।
इस दौरान उपस्थित बच्चों ने भारत माता की जय के गगन भेदी जयकारा करते हुए बधाई प्रेषित की। इस अवसर पर पूर्व जिला व्यायाम शिक्षक शिवशंकर सिंह, मुहम्मद अयूब खां,बलिराम चन्द्र सिंह जिलाध्यक्ष शिक्षामित्र मऊ,अभिषेकसिंह,ओपी मौर्य,बसन्त वैष्णव, प्रदीप कुमार,लल्लन,अंजू सिंह,सीमा,सुशीला,विभा सिंह,श्यामा शर्मा सहित बच्चे उपस्थित रहे।


