
मऊ। जनपद के चिरैयाकोट थानान्तर्गत मोलनागंज मुहल्ला में एक 20 वर्षीया छात्रा ने घर के बाथरूम में जाकर सावर में दुपट्टे के फन्दे से फाँसी लगाकर ख़ुदकुशी कर ली ।
घटना बुधवार सुबह को हुई जिसमें छात्रा घर के बाथरूम में नहाने के लिए गयी और जाकर अंदर से दरवाजा की कुण्डी को बंद करके सावर (फब्बारा ) की पाइप के सहारे दुपट्टा को बांधकर आत्महत्या कर ली।बताते हैं कि देर होने पर उहकी मां पहुंचकर आवाज लगाई किन्तु अन्दर से कोई आवाज न आने पर वह दरवाजे को धकेल देखीं तो वह फंन्दे से लटक रही थी।
नगर क्षेत्र के मोलनागंज मुहल्ला निवासिनी छात्रा श्रेया उर्फ सलोनी वर्मा (20 वर्ष) को फाँसी पर झूलते देख उसकी मां ने शोर मचाना शुरू किया तो परिवारजन पहुंचें।
तत्पश्चात मृतका के बड़े भाई की सूचना पर मौके पर पहुंचकर थानाध्यक्ष योगेश यादव और फारेनेन्सिक टीम ने जांच-पड़ताल करने के बाद शव को अपने कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण को भेज दिया।समाचार देने तक घटना के पिछे का कारण स्पष्ट नहीं हो सका था।


